निर्भया गैंगरेप मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने अक्षय कुमार सिंह की याचिका खारिज की

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – निर्भया के दोषियों के फांसी के बचने की सारी तरकीबें फेल होती नजर आ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी अक्षय कुमार सिंह की दया याचिका खारिज कर दी. उसने बुधवार को अपने वकील के जरिये सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच में सुधारात्मक याचिका दायर की थी. अब अक्षय कुमार सिंह के पास राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने का विकल्प बचा है. मुकेश और विनय द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका दायर करने के बाद अक्षय कुमार सिंह तीसरा दोषी है.

इससे पहले निचली अदालत ने चारों दोषियों मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार सिंह का एक फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाने की सजा का 17 जनवरी को दूसरी बार ब्लैक वारंट जारी किया गया था. कोर्ट ने इससे पहले 7 जनवरी को फांसी की सजा सुनाते हुए 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश दिया था.
अब तक केवल मुकेश ही ऐसा आरोपी है जो कानूनी विकल्पों को आजमा चुका है. उसकी दया याचिका राष्ट्रपति ने पहले ही खारिज कर दी है. इसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट गया था लेकिन वहां भी उसे कोई राहत नहीं मिली.

visit : punesamachar.com