फायदे की बात! केवल 10 वर्ष कटौती करे, इस सरकारी स्कीम में तैयार होगा 23 लाख का फंड, जाने

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आपको अमीर बनना है तो निवेश ही सबसे अच्छा रास्ता है. थोड़े दिन की गई सेविंग आपके भविष्य के लिए काफी अच्छा है. सार्वजनिक भविष्य निर्वाह निधि यानी पीपीएफ में निवेश करने से 10 वर्षों में आपको 23 लाख रुपए मिल सकता है. पीपीएफ में चक्रवर्ती ब्याज मिलता है. इसकी वजह से यहां जमा किया हुआ पैसा तेजी से बढ़ता है.

भारत सरकार की गारंटी
पीपीएफ एक छोटा बचत प्रोडक्शन है. इसमें निवेश की गई रकम पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि भारत सरकार इसकी गारंटी देता है. इस पर एक तय रिटर्न मिलेगा. सरकार समय-समय पर रिटर्न की समीक्षा करती है. आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में पीपीएफ का एकाउंट खोल सकते हैं.

500 रुपए में खोला जा सकता है खाता
पीपीएफ खाता केवल 500 रुपए में खोला जा सकता है और आर्थिक वर्ष में कम से कम 500 रुपए का निवेश करना जरूरी है.  सरकार ने पहले ही पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि की सीमा 500 रुपए तक बढ़ा दी है. एक वर्ष में अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं. इस खाते का ब्याज दर समय-समय पर सरकार तय करती है. फिलहाल इस खाते पर ब्याज दर 7.9 प्रतिश है.

आपको 10 वर्षों में 23 लाख रुपए से अधिक की रकम मिलेगी
निवेश के 10 वर्षों के बाद आपकी रकम का मूल्य करीब 23.33 लाख हो जाएगी. आप पीएफ में केवल 15 वर्ष सबमिट कर सकते हैं. अभी आप अधिक से अधिक वर्ष में 1.50 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. इसके पहले 10 वर्ष के आप केवल 1.50 लाख रुपए जमा करे और 10 वर्ष में आपको 23.33 लाख रुपए मिलेगा. अगर आपने 15 वर्षों के लिए 1.50 लाख रुपए जमा किया तो 43.60 लाख रुपए मिलेगा.

visit : punesamachar.com