निर्भया कांड : दोषियों को मेरठ का पवन जल्लाद देगा फांसी, आया फोन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – डॉ. दिशा रेड्डी के आरोपियों के एनकाउंटर बाद अब बारी निर्भया दोषियों की है। पिछले कुछ दिनों से आरोपियों को लेकर हरकतें तेज हो गयी है। चारों तिहाड़ जेल में बंद है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों दोषियों की नींद उड़ गई है। मीडिया में चल रही फांसी की खबरें दोषियों तक पहुंच रही हैं। हालांकि अभी उन्हें अलग सेल में रखा गया है। जब वे दूसरे कैदियों से मिलते हैं, तो कोई न कोई उनके सामने फांसी का जिक्र कर देता है। नतीजा, वे अब घबराने लगे हैं। चारों दोषी ठीक से खाना नहीं खा पा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि दोषियों को 16 दिसंबर को फांसी दी जाएगी। चारों को फांसी पर लटकाने के लिए मेरठ के पवन जल्लाद के पास फोन भी आ गया है। कारागार महानिदेशक आनंद कुमार ने की तिहाड़ का पत्र मिलने की पुष्टि की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो जल्लाद है, लखनऊ के इलियास जल्लाद की है तबियत खराब है। इधर दिल्ली की मंडोली जेल में रखे गये दिसंबर 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार-हत्याकांड के एक दोषी को तिहाड़ जेल में स्थानांतरित किया गया है। महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने बताया कि मंडोली जेल में रखे गये पवन कुमार गुप्ता को हाल ही में तिहाड़ जेल स्थानांतरित किया गया।

निर्भया 23 वर्षीय उस फिजियोथेरेपी इंटर्न का काल्पनिक नाम है जिससे 16 दिसंबर, 2012 को दक्षिण दिल्ली में चलती बस में चालक समेत छह व्यक्तियों ने सामूहिक बलात्कार किया था और उसपर बर्बर हमला किया गया था, जिसके कारण बाद में उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में एक किशोर समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनमें से एक आरोपी रामसिंह ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली। जिसमें एक किशोर को दोषी ठहराया गया और उसे सुधार गृह में तीन साल के लिए भेजा गया। बाकि बचे चार दोषियों को फांसी की सजा हुई।