निसान मोटर्स के चेयरमैन गिरफ्तार : रिपोर्ट्स

तोक्यो : समाचार एजेंसी – जापान की कार निर्माता कंपनी निसान मोटर्स के चेयरमैन कार्लोस घोसन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले निसान मोटर्स ने कहा कि घोसन ने कंपनी के पैसे का इस्तेमाल निजी कामों के लिए किया था, कंपनी ने कहा कि वह चेयरमैन घोसन और एक डायरेक्टर ग्रेग केली के खिलाफ पिछले कई महीनों से जांच कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, घोसन को तोक्यो के जांच अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। अखबार के अनुसार उनकी गिरफ्तारी अपनी सैलरी के बारे में जानकारी छिपाने को लेकर हुई है। सोमवार को जांच अधिकारियों ने निसान के मुख्यालय और अन्य जगहों की तलाशी शुरू कर दी है। हालांकि तोक्यो के जांच अधिकारियों ने फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है।
 रिपोर्ट के मुताबिक घोसन और केली के खिलाफ जांच में यह पाया गया कि दोनों अधिकारी पिछले कई सालों से वित्तीय अनियमितताओं में लिप्त थे। माना जा रहा है कि जांच मामले के सामने आने के बाद निसान के सीईओ हिरोतो साइकावा कंपनी के बोर्ड के सामने घोसन को हटाने का प्रस्ताव रखेंगे। गौरतलब है कि कार्लोस फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ के भी चेयरमैन और टॉप एग्जिक्युटिव हैं।

पूरी दुनिया के कच्चे तेल की कीमत तय करेंगे ‘यह’ तीन !