डॉनल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के बीच Twitter War

वॉशिंगटन : समाचार एजेंसी – अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को एकबार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका से अरबों डॉलर लिए लेकिन यह नहीं बताया कि ओसामा बिन लादेन वहां रह रहा है। वहीं, ट्रंप के आरोपों पर अब खुद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने जवाब दिया है। उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ट्रंप को ऐतिहासिक तथ्य बताए जाने की जरूरत है। पाकिस्तान को अमेरिका की लड़ाई में काफी नुकसान हुआ है। अब हम वह करेंगे जो हमारी जनता और हमारे हित में होगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक इंटरव्यू में ट्रंप ने पाक पर आरोप लगाया था कि उसने सैन्य मदद के बदले में अमेरिका को कुछ नहीं दिया है। ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘हम पाकिस्तान को अरबों डॉलर नहीं दे रहे क्योंकि उन्होंने हमसे पैसे लिए और हमारे लिए कुछ नहीं किया। बिन लादेन इसका मुख्य उदाहरण है। अफगानिस्तान भी वैसा ही एक देश है। वे उन कई देशों में से हैं जिन्होंने अमेरिका से लिया बदले में कुछ नहीं दिया।’
उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से हमें ओसामा को काफी पहले पकड़ लेना चाहिए था। मैंने इस मुद्दे को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर अटैक से कुछ पहले ही अपनी किताब में उठाया था। राष्ट्रपति क्लिंटन अपने निशाने से चूक गए। हमने पाकिस्तान को अरबों डॉलर दिया और उन्होंने हमें कभी नहीं बताया कि ओसामा वहां रह रहा है। मूर्खों!’
उधर, इमरान ने ट्वीट किया, ‘ट्रंटप के झूठे आरोप पाकिस्तान की तकलीफों पर नमक छिड़क रहे हैं जो तकलीफें उसने आतंक के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में जिंदगियां खोकर, अस्थिरता और आर्थिक हालत के रूप में झेली हैं। उन्हें ऐतिहासिक तथ्य बताए जाने की जरूरत है। पाकिस्तान को अमेरिका की लड़ाई में काफी नुकसान हुआ है। अब हम वह करेंगे जो हमारी जनता और हमारे हित में होगा।’
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने अमेरिका के राष्ट्रपति के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रंप ‘सुविधानुसार लगातार ऐतिहासिक स्मृतिलोप’ से ग्रस्त हैं। वहीं, पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान ने अमेरिका के लिए क्या क्या किया, हमने (उनके लिए) अपना खून बहाया, वे लड़ाइयां लड़ीं जो हमारी नहीं थीं। अमेरिका के हितों के अनुसार अपने धर्म को ढाला, अपने सहिष्णु विचारों को नष्ट किया।