शुरू हुई तैयारियां, शादी का कार्ड लेकर अंबाजी मंदिर पहुंची नीता अंबानी 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को होने जा रही है। हाल ही में गृह शांति की पूजा रखी गई थी। हिंदू परंपरा के अनुसार पहला निमंत्रण गणपति बप्पा को दे दिया गया है। अंबानी परिवार ने पहला कार्ड सिद्धि विनायक में चढ़ाया है। इसके बाद बुधवार को नीता अंबानी सास कोकिला बेन के साथ शादी का निमंत्रण कार्ड गुजरात के अंबाजी मंदिर में देने पहुंसी।

अंबाजी मंदिर अहमदाबाद से करीब 190 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर गुजरात में राजस्थान की सीमा के निकट, अंबाजी शहर में है। यह देश के 51 शक्तिपीठों में शामिल हैं।
अंबानी परिवार की यह शादी बड़े ही शाही अंदाज में होने वाली है। सिर्फ शादी ही नहीं इस शादी का निमंत्रण पत्र भी बड़ा खास है। प‍िंक और गोल्डन बॉक्स में बनाए गए इस कार्ड को चार बॉक्स में बांटा गया है, जिस पर सोने की कढ़ाई की गई है। इस कार्ड की कमर ताकतरीबन 3 लाख बताई जा रही है। प‍िछले दिनों अंबानी पर‍िवार ने जानकारी दी थी कि शादी की रस्में मुंबई स्थित अंबानी पर‍िवार के रेजीडेंस में ही होगीं।

कहा जा रहा है कि शादी से पहले की रस्में उदयपुर से होंगी। इसके साथ ही ईशा के ससुर ने शादी के तोहफे में  ईशा और आनंद को 450 करोड़ का बंगला दिया है। तैयारियों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शादी कितनी शानदार होगी।