नितिन गडकरी ने गोबर से बना साबुन किया लॉन्च, निखरेगी आपकी त्वचा, इतनी है कीमत

समाचार ऑनलाइन:  भारत में सदियों से प्राकृतिक चिकित्सा का बहुत ही महत्व रहा है. यहां हिमालय पर्वत सहित कई अन्य पर्वतों पर दुर्लभ जडी-बूटियों का भंडार है. इसी तरह भारत में गाय को माँ का दर्जा दिया गया है. भारतवासी इसे माँ के रूप में पूजते है. वही गौमाता का दूध गोबर और मूत्र बहुत प्राकृतिक चिकित्सा में उपयोगी माना गया. अंग्रेजो ने भी गाय पर रिसर्च कर इसे बहुत सी लाईलाज बीमारियों में फायदेमंद माना है. इसी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में सरकार ने गाय के गोबर से बने साबुन को मार्केट में उतारा है.

काफी शोध के बाद बनाया गया गाय के गोबर का साबुन

गोबर से बने इस अनोखे साबुन का हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया है. काफी रिसर्च के बाद भारत सरकार के खादी ग्रामोधोग विभाग ने इस साबुन को बनाया है. बता दें कि इस अवसर पर गडकरी द्वारा बांस से बनी एक खास पानी की बोतल भी लांच की गई है.

आपकी त्वचा बनी रहेगी चमकदार, 125 रुपए कीमत  

विभाग का दावा है कि इससे आपकी स्किन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा और यह चमकदार बनी रहेगी. हालांकि इसके लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. क्योंकि मार्केट के अन्य केमिकल युक्त साबुन की अपेक्षा इस गाय के गोबर की कीमत अधिक है. या यूं कहें इसे खरीदने के लिए आपको 125 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहाँ खादी ग्रामोधोग के लिए आगामी दो साल में 10 हजार करोड़ रुपये के टर्नओवर का भी प्रस्ताव रखा है.