अब फ़ोन आने पर सिर्फ 25 सेकेंड तक ही बजेगी मोबाइल की घंटी, इन कंपनियों ने किया समय कम

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – देश की टेलीकॉम कंपनियों के बीच अब आउटगोइंग कॉल की रिंग के समय को लेकर जंग छिड़ गई है। पहले रिलायंस जियो और अब एयरटेल, वोडाफोन ने भी आउटगोइंग कॉल के समय को 25 सेकेंड कर दिया है। हालांकि इन कंपनियों का स्टैंडर्ड रिंग टाइम 30 सेकेंड है। जबकि ग्लोबल लेवल पर इस रिंग की अवधि 15 से लेकर 20 सेकेंड है।  बता दें कि सरकार ने आउटगोइंग का टाइम 45 सेकेंड तय किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया द्वारा उठाये गये इस कदम का एक मकसद कॉल जुड़े रहने के समय के मुताबिक उसपर लगने वाले इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क (आईयूसी) की लागत घटाना भी है। इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क किसी एक नेटवर्क को दूसरे नेटवर्क द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर दिया जाता है। इसमें जिस नेटवर्क से कॉल की जाती है वह कॉल पहुंचने वाले नेटवर्क को यह शुल्क अदा करता है। अभी इसकी दर छह पैसा प्रति मिनट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 अक्टूबर को ‘कॉल किए जाने वाले व्यक्ति को फोन की घंटी बजने की अवधि’ के मुद्दे पर एक खुली चर्चा कराने की योजना बना रहा है। इसके अलावा इस पूरे आईयूसी मुद्दे पर भी बातचीत होगी।

दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने कहा है कि जियो ने रिंग के समय को इसलिए कम किया है, क्योंकि वे अपने हिसाब से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेस तय कर सके। इसके साथ ही मिस्ड कॉल की संख्या में इजाफा होता हैं। दूसरी ओर जियो ने एयरटेल के बयान को लेकर कहा है कि रिंग के समय को कम करने से स्पेक्ट्रम को नुकसान नहीं पहुंचता है।