सबका साथ-सबका विश्वास ही सफलता का सूत्र : नितिनभाई 

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन – सभी को साथ में लेकर काम करें।सबका साथ, सबका विश्वास की बात कभी न भूलें, क्योंकि यही सफलता का सूत्र है। यह राय वरिष्ठ उद्योगपति एवं देसाई ब्रदर्स के अध्यक्ष नितिनभाई देसाई ने व्यक्त की।

सामाजिक कार्यों के विषय में पूछे गए सवाल
वे मीट द स्टॉलवर्ड, एक दिग्गज से मुलाकात कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। शुक्रवार को जनसेवा फाउंडेशन द्वारा बालगंधर्व रंगमंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में विख्यात फिल्म अभिनेता एवं होस्ट राहुल सोलापुरकर एवं सीए डॉ। वर्धमान जैन से नितिनभाई देसाई ने खुले दिल से बातें कीं। उन्होंने व्यक्तिगत जीवन के साथ उद्योग एवं सामाजिक कार्यों के विषय में पूछे गए प्रश्नों के स्पष्ट जवाब देते हुए सफलता का गुर भी समझाया।

एन्वायर्नमेंट इंजीनियरिंग की डिग्री 
अमेरिका में एन्वायर्नमेंट इंजीनियरिंग की डिग्री लेने बाद पुणे में बीड़ी व्यवसाय संभालने से लेकर बोस्टन में तैयार किए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक के विषय में उन्होंने जानकारी दी तथा पुणेे में मुठा या मुला नदी पर इस प्रकार का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट न बना सकने को लेकर खेद भी जताया।

उन्होंने कहा, पिता के बीड़ी व्यवसाय को संभालने के साथ करीब एक लाख कर्मचारियों को रोजगार देने का अवसर मुझे मिला, इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। व्यवसाय को संभालने में मेरी पत्नी से भी मुझे पूर्ण सहयोग मिला। कंपनी के ऑटोमेशन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। किसी भी कार्य को शुरू करने के बाद उसे पूरे कमिटमेंट के साथ पूर्ण करने के साथ उसे खुशी-खुशी करने का सूत्र मेरे पास है। यही संदेश में युवाओं को भी देता हूं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ। अभय फिरोदिया ने की जनसेवा फाउंडेशन, विभिन्न अन्य संस्थाओं एवं वरिष्ठ नागरिक संघ द्वारा संयुक्त रूप से तथा नितिनभाई देसाई द्वारा स्थापित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से आयोजत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष डॉ। अभय फिरोदिया ने की।

अध्यक्षीय संबोधन में डॉ। अभय फिरोदिया ने कहा, ङ्गनितिनभाई देसाई को चार स्तरों पर समझना होगा। वे सौजन्यशील मित्र, आदर्श परिवार प्रमुख, एक सफल बिजनेसमैन एवं समाज सेवी जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं। उनको सम्मानित करना देश की संस्कृति को सम्मानित करने जैसा कार्य है। कुलगुरु डॉ। नितिन करमलकर ने भी संबोधित किया। प्रास्ताविक भाषण डॉ। विनोद शाह ने दिया। कार्यक्रम में कांतिलाल खिंवसरा ने जनसेवा फाउंडेशन को ग्यारह लाख रुपए का डोनेशन दिया। सूत्र संचालन प्रो। जे।पी। देसाई ने किया।

बी फेयर एंड बी ऑनेस्ट
नितिनभाई देसाई ने कहा, ङ्गकोई भी पूरी तरह परफेक्ट नहीं होता। मैं खुद भी कई बार गलत निर्णय ले चुका हूं, मगर गलती को सुधारने का उपाय खोजना भी जरूरी है। सफल होने का एक ही सूत्र है, ङ्गबी फेयर एंड बी ऑनेस्टफ। किसी भी स्थिति में इस सूत्र को न छोड़ें। ईमानदारी के साथ मेहनत करते रहें।