संध्या दहीवेलकर लायन्स क्लब ऑफ पुणे डाउनटाउन की अध्यक्षा बनीं

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन –  लायन्स क्लब ऑफ पुणे डाउनटाउन-3234 डी 2 के अध्यक्ष पद पर संध्या दहीवेलकर का चयन किया गया। पदग्रहण समारोह में इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे केडगांव दौंड के जरूरतमंद स्टूडेंट को कुलवंत नाथ के प्रयासों से 70 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। उसमें से 35 हजार रुपए का चेक संबंधित स्टूडेंट की मां को प्रदान किया गया।

रमेश शाह की अध्यक्षता में कार्यक्रम
लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमेश शाह की अध्यक्षता में आयोजित पदग्रहण समारोह में गवर्नर ओमप्रकाश पेठे, निर्वाचित उप प्रांतपाल अभय शास्त्री, 3234 डी 2 की पूर्व अध्यक्षा चंद्रकला शेट्टी एवं कुलवंत नाथ उपस्थित थे।

महिला सदस्याओं वाला पहला क्लब
यह लायन्स क्लब सिर्फ महिला सदस्याओं वाला महाराष्ट्र में अपनी  तरह का पहला क्लब है। पुणे जिले में कुल 135 क्लब हैं व सदस्यों की संख्या करीब 7,800 है। कार्यक्रम में पिछले वर्ष के अध्यक्ष ने सालभर की रिपोर्ट पेश की। नवनिर्वाचित अध्यक्षा संध्या दहीवेलकर ने कहा कि सन 2020 तक अंगदान, डायबिटीज, कैंसर ग्रस्त बच्चों एवं पर्यावरण विषयक कार्य किए जाएंगे। अंधत्व निर्मूलन का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा विश्वस्तर पर सदस्यों की संख्या में वृद्धि पर भी जोर दिया जाएगा।

नई कार्यकारिणी
क्लब की नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्षा रशीदा संत्रामपुरवाला, फैजा पूनावाला, नीलोफर भरुचा एवं रमा रंधावा, सचिव इवी मिस्भाह, सहसचिव सलमा पूनावाला, ट्रेजरर ललिता आकात्राय, ज्वाइंट ट्रेजरर गीता सचदेव तथा सबीना अरुण, रानी अहलूवालिया, महजबीन वोरा, सुनीता ललवानी, कुलवंत नाथ, सोफी बदामी, पेराल जाकोबी, मनीषा मोरे, अर्नावज जिला एवं आशा मर्चंट आदि संचालक शामिल हैं।