गृह विभाग की राय बिना गैरकानूनी धार्मिक स्थानों पर कार्रवाई नहीं : मुक्ता तिलक

पुणे : समाचार ऑनलाइन : हाईकोर्ट व गृह विभाग के आदेश के अनुसार शहर में यातायात में बाधा डालने वाले धार्मिक स्थानों पर पुणे मनपा प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अब संशोधित एफिडेविट देकर बी क्लास के धार्मिक स्थानों का समावेश ए व सी क्लास में करने की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। इस संदर्भ में गृह विभाग की राय मिलने तक शहर के गैरकानूनी धार्मिक स्थानों पर जारी कार्रवाई नहीं होगी। यह जानकारी महापौर मुक्ता तिलक ने दी।

शहर स्थित धार्मिक स्थानों पर होने वाली कार्रवाई को सर्वदलीय नगरसेवकों का विरोध होने से बुधवार को मनपा के सर्वदलीय गुटनेताओं की बैठक ली गई। महापौर मुक्ता तिलक के साथ मनपा आयुक्त सौरभ राव, अतिक्रमण निर्मूलन विभाग प्रमुख माधव जगताप, सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले, कांग्रेस के गुटनेता अरविंद शिंदे, शिवसेना के गुटनेता संजय भोसले आदि उपस्थित थे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हाईकोर्ट की निगरानी में शहर के यातायात में बाधा होने वाले बी क्लास के मंदिरों का समावेश सी क्लास व ए क्लास में कर सकते हैं क्या? इस बारे में जांच की जाएगी। साथ ही बी क्लास के मंदिर बाधा नहीं बने ऐसे स्थानों पर स्थानांतरित करने की दृष्टि से कदम उठाए जाएंगे। इसलिए अगले एक महीने तक शहर के धार्मिक स्थानों पर कार्रवाई नहीं की जा सकती। महापौर मुक्ता तिलक ने यह बताते हुए आगे कहा कि मनपा प्रशासन ने गृह विभाग को एफिडेविट दिया है। उसमें धार्मिक स्थानों के आंकड़े दिए हैं। गृह विभाग को संशोधित एफिडेविट देकर बी क्लास के धार्मिक स्थानों का समावेश ए क्लास व सी क्लास में करने के संदर्भ में मनपा कार्यवाही कर रही है। यह जानकारी गृह मंत्रालय को दी जाए, साथ ही इस बारे में गृह विभाग से राय भी ली जाए।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार शहर के गैरकानूनी धार्मिक स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। गृह विभाग द्वारा बार-बार कार्रवाई करने हेतु फॉलोअप किया जा रहा है। हाईकोर्ट द्वारा इन सभी बातों पर ध्यान रखने से रिपोर्ट पेश करना जरूरी है। गैरकानूनी धार्मिक स्थानों का फैसला पूरे देश में लागू है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी है। शहर के सभी धार्मिक स्थानों की जानकारी जमा की गई। ए क्लास में 135 धार्मिक स्थान हैं, जिन्हें नियमित कर सकते हैं। सी क्लास में 61 धार्मिक स्थान है, उनका स्थानांतरण कर या नागरिकों से चर्चा कर उन्हें नियमित कर सकते हैं। फिलहाल बी क्लास के धार्मिक स्थानों पर मनपा प्रशासन की ओर से कार्रवाई जारी है।