पुणे क्राइम ब्रांच ने जब्त किये 64 लाख के बिटकॉइन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे क्राइम ब्रांच ने बिटकॉइन कैश जब्त किया है। दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज एक केस के मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने ओम प्रकाश बागला नामक शख्स से 64 लाख रुपए कीमत के 451 बिटकाइन जब्त किये हैं।

गौरतलब है कि बिटकॉइन में निवेश कर ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर धोखाधड़ी का मामला दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। इस सम्बन्ध में साइबर सेल ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में फॉरेंसिक ऑडिटर के रूप में केपीएमजी के पुलिस आयुक्त की नियुक्ति की गई है।

आरोपी  बागला के पास से जब्त डिजिटल साम्रगी का फॉरेंसिक एनालिसिस किया गया है। आरोपी के पास 451.999 बिटकॉइन जब्त की गई है। जिसकी कीमत  64 लाख रुपए के आसपास है। ये रकम बिटकॉइन कैश वॉलेट एड्रेस से जब्त की गई है।