रेपो रेट तथा रिवर्स रेपो रेट में बदलाव नहीं…आरबीआई की घोषणा-सस्ता नहीं होगा होम और ऑटो लोन 

मुंबई. ऑनलाइन टीम : लोन सस्ता होने की उम्मीद पाले लोगों को  रिजर्व बैंक ने  निराश किया है। आरबीआई की पॉलिसी कमिटी की शुक्रवार को हुई बैठकमें रेट्स में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया। आरबीआई ने कहा है कि रेपो रेट की दर 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट की दर 3.35 फीसदी पर बनी रहेगी। इस बात की घोषणा रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की है। आरबीआई की तरफ से मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के बाद एक बार फिर से शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। इस तरह से यदि आपने होम लोन, ऑटो लोन या किसी भी तरह का लोन लिया है, तो यह अभी सस्ता नहीं होगा। उल्टे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में लोन की दरें ऊपर जा सकती हैं।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए एक फरवरी को पेश बजट के बाद आरबीआई  की यह पहली बैठक है। आरबीआई हर दो महीने में दरों को बदलने या न बदलने को लेकर बैठक करता है। इसमें आरबीआई की छह सदस्यीय टीम टीम होती है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के बाद 2021-22 के लिए जीडीपी (GDP) यानी सकल घरेलू उत्पाद में 10.5% की ग्रोथ की उम्मीद जताई।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की घोषणा के दौरान कहा कि मुद्रास्फीति में कमी आएगी। उनके अनुसार यह अब 6 फीसदी के टॉलरेंस लेवल से नीचे है। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि अभी ग्रोथ को सपोर्ट किया जाए।
आपको बता दें कि रेपो रेट का अर्थ आीबीआई द्वारा बैंकों को दिए जाने लोन पर ब्याज दर है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने पिछले साल फरवरी से अब तक रेपो रेट में कुल 115 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इस समय रेपो रेट 4 प्रतिशत है, जो 15 साल के न्यूनतम स्तर पर है। वहीं, आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा है। रिवर्स रेपो रेट वह रेट है, जिस पर आरबीआई अपने पास जमा रकम पर बैंकों को ब्याज देता है।