2022 तक देश में नहीं रह सकेगा कोई बेघर: प्रधानमंत्री

नमो ऐप के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से साधा संवाद

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से नमो एप के जरिए सीधा संवाद साधा। इसमें उन्होंने कहा कि, हमारा लक्ष्य 2022 तक सभी बेघरों को अपना घर देना है और जो आपका सपना है वही मेरा सपना है। यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार ने इस योजना का उपयोग राजनीतिक रूप से किया, जिसकी वजह से आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया।जबकि हमारी सरकार ने अब मिशन मोड में सीधे लोगों को लाभ देना शुरू किया है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, हमारा लक्ष्य है कि गांवों में तीन करोड़ और शहरों में एक करोड़ नए घर बनाए जाएं। जब एक व्यक्ति को उसका अपना घर मिलता है तो काफी खुशी मिलती है। सरकार नई तकनीक के साथ घरों का निर्माण कर रही है, जिससे कम बजट में अच्छा और सुरक्षित घर लोगों को मिल पाएगा। हमारी सरकार मिशन मोड में काम रही है, पहले एक घर बनाने के लिए 18 महीने का समय तय होता था, लेकिन अब यह समय 12 महीने कर दिया गया है, जिससे घर बनने में तेजी आ रही है। हमारी कोशिश है कि, बिचौलियों को बीच में से हटाकर योजना का सीधा लाभ आम आदमी तक पहुंचाया जाए।

प्रधानमंत्री ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि, हमारी सरकार ने यूपीए सरकार से कई ज्यादा मकान लोगों के लिए बनाए। पिछले चार वर्ष में एक करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया है जो पिछली सरकार से 328% से अधिक ज्यादा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहले 70 से 75 हज़ार रुपये की सहायता दी जाती थी जिसको अब बढ़ा कर एक लाख 30 हजार  रुपये कर दिया गया है। यूपीए के कार्यकाल में लाभार्थियों का चयन राजनीतिक तरीके से किया जाता था, लेकिन हमने इसके लिए एक सिस्टम बनाया। इसकी वजह से हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। एक बार अपना घर बन जाए तो लोगों की सोच बदल जाती है। सभी का सपना होता है की, उसका एक अपना घर हो और आजादी के कई सालों बाद भी गरीबों की इच्छा अधूरी थी। मगर अब 2022 तक देश में कोई बेघर नहीं रह पाएगा।