जेरोम पॉवेल को कोई खतरा नहीं : ट्रंप के सहयोगी

वाशिंगटन, 27 दिसम्बर (आईएएनएस) :  समाचार ऑनलाईन – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने बुधवार को कहा कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को पद से नहीं हटाया जाएगा। ऐसा अंदेशा था कि पॉवेल के कुछ हालिया फैसलों की वजह से ट्रंप उन्हें पद से हटा सकते हैं।

स्थानीय मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के तौर पर पॉवेल सुरक्षित हैं। इस पर हैसेट ने कहा, “हां, यकीनन, वह 100 फीसदी सुरक्षित है।”

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस जवाब के बावजूद संवाददाताओं ने दोबारा पूछा कि इसका मतलब क्या है कि उन पर पद से हटाए जाने की तलवार नहीं लटक रही, जिस पर हैसेट ने कहा, बिल्कुल सही।

गौरतलब है कि मंगलवार को ट्रंप ने शिकायत की थी कि फेडरल रिजर्व बहुत जल्दी ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रंप बीते सप्ताह फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने से खफा थे और पॉवेल को पद से बर्खास्त करने पर विचार कर रहे थे।