ट्रंप ने इराक में अमेरिकी सैनिकों को क्रिसमस की बधाई दी

बगदाद, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक में अमेरिकी सैनिकों के साथ क्रिसमस का जश्न मनाया। ट्रंप बिना किसी नियत कार्यक्रम के इराक पहुंचे थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस दौरान ट्रंप ने इराक से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना से इनकार किया। सीरिया से अमेरिकी फौजों को हटाने के उनके फैसले पर ट्रंप ने कहा कि काफी सारे लोग अब मेरी तरह सोचना शुरू करेंगे।

इराकिया टेलीविजन चैनल ने कहा कि ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप इराक के अनबर के अयान अल-असद सैन्यअड्डे पर पहुंचे। टेलीविजन चैनल के मतुाबकि, ट्रंप का यह औचक दौरा सिर्फ दो घंटे का रहा और वह बिना किसी इराकी नेता से मिले ही रवाना हो गए।

अमेरिका की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने ट्वीट कर कहा, “ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया क्रिसमस की देर रात इराक पहुंचे। वे इराक में मौजूद सैनिकों को उनकी सेवाओं, उनकी कामयाबी और उनकी कुर्बानियों के लिए शुक्रिया अदा करने गए थे।”