धूम्रपान न करने वालों को मिलेंगी 6 अतिरिक्त छुट्टियां

टोक्यो : समाचार एजेंसी

धूम्रपान कितना खतरनाक है, ये बताने की ज़रूरत नहीं। लोगों को इससे दूर रखने के लिए सरकारी स्तर पर जागरुकता अभियान चलाये जाते हैं। सिगरेट आदि के पैकेट पर अंकित होने वाली ‘वैधानिक चेतावनी’ इसी का हिस्सा है। हालांकि, ये बात अलग है कि इस चेतावनी का स्मोकर्स पर ज्यादा असर नहीं होता। लेकिन एक जापानी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को स्मोकिंग से दूर करने के लिए जो अनोखा तरीका अपनाया है, उसके काम करने की संभावना काफी ज्यादा है।

मार्केटिंग कंपनी पिआला इंक ने अपने कर्मचारियों को स्मोकिंग छोड़कर बेहतर लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से यह फैसला किया है कि नॉन स्मोकर्स यानी धूम्रपान न करने वाले कर्मचारियों को साल में 6 एक्सट्रा छुट्टियां मिलेंगी। दरअसल, कंपनी के नॉन-स्मोकर कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि धूम्रपान करने वाले कर्मी अपेक्षाकृत ज्यादा ब्रेक लेते हैं, जिससे प्रॉडक्टिविटी प्रभावित होती है। कंपनी ने जब पूरा हिसाब लगाया तो पता चला कि चूंकि कंपनी 29वें फ्लोर पर थी और स्मोकिंग रूम बेसमेंट में, लिहाजा स्मोकिंग करने वाले लोग स्मोकिंग न करने वालों की तुलना में हर दिन करीब 15 मिनट का अतिरिक्त  ब्रेक लेते हैं।

यही वजह है कि कंपनी ने फैसला लिया है कि स्मोकिंग न करने वालों को साल में 6 अतिरिक्त छुट्टी देकर इस समस्या की क्षतिपूर्ति की जाए। इस कंपनी के करीब 35प्रतिशत कर्मचारी धूम्रपान करते थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इस प्रलोभन की घोषणा होते ही इनमें से 4 कर्मचारियों ने धूम्रपान छोड़ दिया और वे नॉन-स्मोकर बन गए।