‘लाल बत्ती’ नहीं, बल्कि ‘यह’ है मेरा सपना : धनंजय मुंडे

मुंबई: समाचार ऑनलाइन-  शिवसेना और भाजपा के तलाक के बाद  अब राज्य में राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस द्वारा मिलकर सरकार बनाने की चर्चा जोरों पर है. इसके बाद कौनसा नेता, कौनसा मंत्री बनेगा? इस बात को लेकर भी अटकलों का बाजार तेज है. इस बीच परली से चुने गए एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने मंत्री पद को लेकर एक बड़ी बात कही है.

उन्होंने कहा कि, “लाल बत्ती नहीं बल्कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के हर एक घर में विकास का दीप जलाना मेरा सपना है.” धनंजय मुंडे ने आगे कहा है कि, “जब तक मेरे निर्वाचन क्षेत्र के हर किसान को भारी बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा और फसल बीमा नहीं मिल जाता, तब तक मैं शांत नहीं बैठूँगा.”

मूंडे चुनाव के बाद पहली बार, परली में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने जनता का दिल जीतने वाला यह बयान दिया है.

एनसीपी के कई विधायकों ने विश्वास जताते हुए कहा कि, चुनाव पूर्व के शरद पवार द्वारा किए गए धुआदार प्रचार अभियान के बाद एनसीपी की विधानसभा सीटों में कमी के बजाय बढ़ोतरी हुई है. अन्य पार्टी के विधानसभा आंकड़ों के अनुसार, एनसीपी वर्तमान में राज्य की राजनीति में किंगमेकर साबित हुई है.

महाराष्ट्र की राजनीती के किंगमेकर बने शरद पवार

चूंकि मुख्यमंत्री के पद को लेकर भाजपा और शिवसेना में दूरियां आ गई है.  इसलिए अब चर्चा है शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की तिकड़ी राज्य में सरकार बना सकती है. लेकिन कल (18 नवंबर) प्रधानमन्त्री मोदी ने संसदसत्र के दौरान शरद पवार की राष्ट्रवादी पार्टी की प्रशंसा की थी. इसके बाद से राज्य में सरकार बनाने के कयासों पर और सस्पेंस खड़ा हो गया है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि सरकार बनाने के लिए शरद पवार किससे हाथ मिलाएँगे? इस तरह, शरद पवार वर्तमान में एक किंग मेकर की भूमिका में आ गए हैं.