VHP निकालेगी प्रभू श्रीराम की ‘बारात’, PM मोदी और CM योगी होंगे शामिल?

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन- राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से देश में ख़ुशी का माहौल है. अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर भी गतिविधियाँ तेज हो गई है. ऐसे में अयोध्या में एक बड़ा समारोह आयोजित होने की खबर आई है. जी हां, विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में प्रभु श्रीरामचंद्र की शादी की तैयारियां कर रहा है.

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय बाद यह पहला सार्वजनिक आयोजन होने जा रहा है. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद हर 5 साल में अयोध्या से जनकपुर तक प्रभु राम की बारात लेकर जाती है. इसी के चलते इस बार 21 नवंबर को अयोध्या के कारसेवकपुरम से भगवान राम की बारात जनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी. बताया जा रहा है इस खास कार्यक्रम का निमंत्रण प्रधानमंत्री मोदी और मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजा गया है.

बताया जा रहा है मोदी जनकपुर में भगवान राम के विवाह समारोह में पहुंच सकते हैं. साथ ही योगी भी इसका हिस्सा बनेंगे.

1 दिसंबर को है शादी का शुभ मुहूर्त

विहिप द्वारा बताया गया है कि 1 दिसंबर को शादी का शुभ मुहूर्त है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. 21 नवंबर को राम की बारात अयोध्या से प्रस्थान करेगी. इसमें लगभग 200 संत और कई प्रमुख व्यक्तियों और हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.

उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कार्यक्रम का निमन्त्रण भेजा गया है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी अयोध्या और जनकपुर दोनों कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वहीं प्रधानमंत्री मोदी जनकपुर में आयोजित विवाह-समारोह में उपस्थित हो  सकते हैं.