कात्रज में बदमाशों ने दुकानदार से 3 हजार का हफ्ता मांगा

कोयते और डंडों के साथ किया हंगामा
पुणे :  समाचार ऑनलाइन – कात्रज के रंगासेठ चौक स्थित दुकानदार से तीन हजार रुपए का हफ्ता मांगते हुए बदमाशों के एक ग्रुप ने दुकान बंद करा दी। हाथों में कोयता, डंडे लेकर सरेआम हंगामा मचाते हुए इन बदमाश पानी के टैंकर पर पत्थरबाजी की और घरों की खिड़कियों के कांच तोड़कर दहशत पैदा करने का प्रयास किया। इस दौरान दुकान खोलकर बैठे एक शख्स पर कोयते से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। यह घटना भाईदूज के दिन शाम के वक्‍त घटी। त्यौहार के दिन लोग खुशी का अनुभव करने के बजाए दहशत में रहे।
इस मामले में तुषार चंद्रकांत चौथवे (उम्र 31 वर्ष, नि।सच्चाई माता, आंबेगांव खुर्द, कात्रज), गणेश मारुति मांगडे (रंगासेठ चौक गणेश नगर सच्चाईमाता, आंबेगांव खुर्द), मयूर, अंडया व अन्य बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कात्रज के रंगासेठ चौक के पास आमिर चिकन सेंटर के सामने शुक्रवार की शाम शिकायतकर्ता के परिसर में रहने वाला गणेश मांगडे, सोहन डांगी, सागर रसाल, उमेश वाघचौरे, मयूर, अंड्या व अन्य बदमाश हाथों में कोयता, लाठी व पत्थर लेकर जोर-जोर से चीखते हुए हंगामा करने लगे। उन्होंने कोयता और डंडे को हवा में लहराकर लोगों को गालियां बकते हुए दहशत पैदा करने का प्रयास किया।
इसके अलावा चौक में स्थित एक दुकानदार से 3 हजार रुपए का हफ्ता मांगकर उनकी दुकान बंद करा दी।इसी दौरान वहां से गुजर रहे वाटर टैंकर पर पत्थरबाजी की। शिकायतकर्ता और उसका भाई नीलेश चौथवे दोनों से उमेश वाघचौरे ने दुकान खोलने पर पूछा कि तुम हमें हफ्ता नहीं देते हो, तुमने हमारे दोस्त बंटी पवार के साथ मारपीट की है। अब तुम्हें मैं नहीं छोड़ूंगा। तुम्हें मार दूंगा। ऐसी धमकी देकर पीछे से हाथ पकड़ लिया। जबकि गणेश मांगडे ने कोयते से हमला किया लेकिन वह चूक गया। यह कोयता उमेश वाघचौरे के सिर पर जा लगा जिसमें वह जख्मी हो गया।इसके बाद उसने डंडे और पत्थर से हमला कर मारपीट की। मारपीट देखकर शिकायतकर्ता के भाई नीलेश चौथवे, बहन, दत्ता और पास में रहने वाले दोस्त ने बीच-बचाव का प्रयास किया।
उनसे भी मारपीट की गई। इसके बाद शिकायतकर्ता और उसके भाई घर में जाकर छुप गए।इसके बावजूद घर पर पथराव कर खिड़की में लगा कांच तोड़ दिया। दरवाजे को लात मारकर तोड़ने का प्रयास किया और जाते जाते जान से मारने की धमकी देते गए।