इलाहाबाद के बाद अब इन जगहों के नाम बदलने की मांग

लखनऊ | समाचार ऑनलाइन – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने के बाद से विभिन्न जगहों के नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। खासतौर पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा ऐसे शहर और जिलों का नाम बदलने की मांग की जा रही है, जिनके नामकरण मुग़लकाल में किया गया था। ये संगठन चाहते हैं कि आजमगढ़ जिले को आर्यमगढ़ किया जाए। वहीं फैजाबाद को साकेत, अलीगढ़ को हरिगढ़ और मुजफ्फनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग की जा रही है।

इस अभिनेता ने रखा अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत

इसके अलावा राजधानी लखनऊ का भी नाम बदलने की मांग रखी गई है, कहा जा रहा है इसके लिए यूपी नेता लालजी टंडन ने सलाह दी थी। उन्होंने मई 2018 मे लिखी अपनी किताब ‘अनकहा लखनऊ’ में इसके बारे में जिक्र किया था। किताब में उन्होंने लिखा है कि लखनऊ का पहले वास्तविक नाम लक्ष्मीनावती था। इसके बाद इसका नाम लक्ष्मणपुर हुआ और फिर लखनावती। इसके बाद यह लखनऊ बन गया। इस बारे में राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।