अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से फिर गरमायी सियासत

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई में सियासी हस्तक्षेप नई बात नहीं है। राजनेता मनपा के ‘बुलडोजर’ को हमेशा से अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल करते आये हैं। नतीजन हर बार अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई विवादों में घिरती रही है। ऐसी ही एक कार्रवाई बीते दिन पिंपरी चिंचवड मनपा ने भोसरी में की, जिसमें 130 अवैध स्टॉल्स, शेड आदि हटाये गए। इस कार्रवाई पर तब विवाद गहराया जब शिवसेना ने कार्रवाई के लिए जारी की गई नोटिस के साथ सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल का अतिक्रमण की शिकायत करने वाला पत्र जोड़े जाने का आरोप लगाया। यही नहीं शिवसेना ने मनपा आयुक्त को सत्तादल भाजपा का ‘दलाल’ तक करार दिया।

इलाहाबाद के बाद अब इन जगहों के नाम बदलने की मांग

शिवसेना की महिला इकाई की जिला संगठक सुलभा उबाले और भोसरी विधानसभा क्षेत्र इकाई प्रमुख धनंजय आल्हाट ने आरोप लगाया है कि, मनपा द्वारा भोसरी में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के लिए संबंधितों को जारी की गई नोटिस के साथ सांसद आढलराव का मनपा आयुक्त को सौंपे गए उस पत्र की प्रति जोड़कर बांटी गई, जिसमें उन्होंने भोसरी में बढ़ते अतिक्रमण के बारे में शिकायत की थी। नए से अतिक्रमण कर गुंडे पालने का काम किया जा रहा है। जो लोग सालों से वहां व्यवसाय कर रहे हैं उनका पुनर्वसन होना जरूरी है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि यह सब सांसद आढलराव के खिलाफ की गई सियासी साजिश है, जिसमें मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर भी शामिल हैं। आयुक्त जनता के सेवक नहीं बल्कि भाजपा के दलाल बनकर रह गए हैं।

मनपा आयुक्त ने आरोपों से किया इन्कार

मनपा आयुक्त हार्डीकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियादी बताकर कहा कि, सांसद का पत्र मनपा के अधिकारियों या कर्मचारियों ने बांटे होंगे तो यह काफी गंभीर मामला है। अतिक्रमण की शिकायत करने वालों के नाम उजागर न करने की हिदायत सभी को दी गई है। अगर इसके बाद भी किसी अधिकारी या कर्मचारी ने ऐसा किया हो तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह संभावना भी जताई कि सांसद आढलराव का वह खत किसी बाहरी ने बंटवाये होंगे। बहरहाल फेरीवाला कानून की अमलाबाजी के बिना शहर में शुरू गलत अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का विरोध जताते हुए फेरीवालों ने मनपा मुख्यालय पर मोर्चा निकाला गया। महाराष्ट्र फेरीवाला क्रांति महासंघ द्वारा निकाले गए इस मोर्चे में प्रदेश संघटक अनिल बारवकर, कार्याध्यक्ष इरफान चौधरी, उपाध्यक्ष साईनाथ खंडीजोड़, मनपा समिती सदस्य राजेन्द्र वाघचौरे, मनीषा राउत, अरुणा सुतार,समाधान जावळे बिलाल तांबोली, सुरेश देड़े, वासुदेव मनुरकर, सय्यद अली, राजेन्द्र जाधव, आयविन फर्नांडिस, फातिमा शेख, नसीमा तंबोली, खातेजा राजनाल, सुलोचना मिरपगारे, सरिता वठोरे, नंदा तेलगोटे, अरुण मेहर, पुष्पा सूर्यवंशी, अनिल सुर्यवंशी आदि शामिल थे।