अब बिना ATM कार्ड के भी पैसे निकालना संभव, ‘ये’ बैंक दे रही है ‘सेवा’; ऐसे निकाले ‘कैश’

 मुंबई: समाचार ऑनलाइन – बगैर ATM कार्ड के इस्तेमाल से भी अब पैसे निकालना संभव हो गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) आपके लिए यह बेहद आकर्षक सेवा लेकर आई है. इस सुविधा का लाभ आप स्टेट बैंक की Yono ऐप की मदद से ले सकते हैं. जी हाँ, इस ऐप के इस्तेमाल से आप बगैर ATM कार्ड के पैसे विड्रा कर सकते हैं. Yono ऐप में आपको अपना SBI नेटबैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा. इसके अलावा अगर आपके पास Yono ऐप नहीं है तो आप SBI की वेबसाइट पर भी जाकर भी यह लाभ ले सकते हैं.

Yono ऐप में 6 अंकों का कैश पिन डालना पड़ता है. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर 6 अंकों का नंबर आएगा. फिर आप इस नंबर का इस्तेमाल नजदीक के ATM में करके, पैसा निकाल सकते हैं. लेकिन यहाँ एक बात यह ध्यान रखने वाली है कि, यह पासवर्ड केवल 30 मिनट के लिए ही वेलिड होगा. आप इस सेवा के इस्तेमाल से SBI के ATM से बिना ATM कार्ड का उपयोग कर, 500 रुपए से 20,000 रुपयए तक की नकदी निकाल सकते हैं.