वाल्मीकि समाज का सोनाक्षी पर फुटा गुस्सा; ट्वीट कर सोनाक्षी ने मांगी माफी  

समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड की ‘दबंग’ गर्ल सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में विवादों में घिर गई हैं. आप सोच रहे होंगे कि वह अपनी हालिया फ़िल्म ‘खानदानी शफाखाना’ के कारण लोगों के निशाने पर होंगी, क्योंकि यह सेक्स के प्रति खुल कर बात करने वाली फ़िल्म है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं, वे एक जाति समुदाय के प्रति कुछ टिप्पणी करके फंस गई हैं. मामले को तूल पकड़ता देख सोनाक्षी को आख़िरकार आगे आकर अपनी साइड रखनी पड़ी.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि सोनाक्षी ने हाल ही में वाल्मीकि समाज के बारे में एक इन्टरव्यू में कुछ कहा था, जिसको लेकर वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतर आया है. सोनाक्षी के जगह-जगह पुतले जलाएं जा रहे हैं. इसके बाद सोनाक्षी ने ट्वीटर के जरिए मफानामा पोस्ट किया है.

सोनाक्षी ने मांगी माफ़ी

सोमवार को वाल्मीकि समाज ने यह कह कर सोनाक्षी के पुतले फूंके कि ऐक्ट्रेस ने समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बात कही है. इसपर सोनाक्षी ने ट्वीट कर सफाई दी कि, “एक इन्टरव्यू, जो मैंने सिध्दार्थ कनन के साथ 23 जुलाई,2019 को किया था, उसमें मेरे द्वारा बोले गए किसी भी शब्द या बात से किसी भी व्यक्ति, समाज या समूह को किसी भी प्रकार की ठेस पहुंची हो, तो मैं नम्रता पूर्वक क्षमा मांगती हूं. मैं भरोसा दिलाती हूं कि किसी को ठेस पहुँचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था. वाल्मीकि समाज और उनके द्वारा हमारी सोसायटी व देश के लिए दिए गए योगदान का मैं सम्मान करती हूं.”

वाल्मीकि समाज ने की केस दायर करने की मांग

वाल्मीकि समाज के लोगों ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. समाज चाहता है कि सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.

बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी की फ़िल्म ‘खानदानी शफाखाना’ रिलीज हुई है. साथ ही चर्चा है कि वे जल्द ही खान ब्रदर्स की दबंग सीरिज में दिखाई देंगी.