अब आईटीबीटी जवानों को साथी चुनने में मदद करेगा, शुरू किया वैवाहिक पोर्टल 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –हर किसी को एक बेहतर जीवन साथी की तलाश रहती है. लेकिन फौज में काम करने वालों के लिए समय के अभाव की वजह से अपने लिए जीवन साथी का ढूंढ़ना मुश्किल होता है. अब आईटीबीटी ने अपने कर्मियों को बल के अंदर ही सही जीवन साथी ढूंढने में मदद पहुंचाने के लिए एक वैवाहिक पोर्टल शुरू किया है. अधिकारियो ने बताया कि पर्वतीय लड़ाई में इस बल पर मुख्य रूप से चीन से लगती नियंत्रण रेखा की रक्षा की जिम्मेदारी होती है. इस रैंक में मौजूदा समय में 2500 अविवाहित पुरुष और 1000 महिलाएं है.

333 दम्पति कार्यरत 
एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतर कर्मी अपने क्षेत्र से काफी दूर रहते है, ऐसे में उनके लिए जीवन साथी ढूंढना मुश्किल होता है. उन्होंने बताया कि बल में करीब 333 कार्यरत दंपत्ति है और बहुत सारे कर्मी इसमें काम करने वाले को हो जीवनसाथी बनाना चाहते है. सरकार ऐसे दंपत्ति को साथ रहने की सुविधा देता है. अधिकारियो का कहना है कि इस बल मे काम करने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.