अब कैफ ने दिखाया इमरान खान को आईना

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने करारा जवाब दिया है। कैफ का ट्वीट इमरान खान के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह व्यवहार किया जाता है। भारत में लोग कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों के साथ समान नागरिकों की तरह व्यवहार नहीं हो रहा है। इससे पहले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और असदुद्दीन ओवैसी ने भी इमरान के बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनसे कहा था कि पहले उन्हें अपने मुल्क की चिंता करनी चाहिए।

गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर हिंसा के संबंध में कहा था कि देश के हालात देखकर डर लगता है। इंसान के हत्यारे की जगह गाय के हत्यारों को पकड़ने को तरजीह दी जा रही है। शाह के बयान के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान में एक आयोजित कार्यक्रम में मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो हिंदुस्तान को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसे बर्ताव करते है।

मोहम्मद कैफ ने इमरान को आईना दिखाते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि विभाजन के समय पाकिस्तान में करीब 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे, लेकिन अब दो प्रतिशत बचे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत में आजादी के बाद अल्पसंख्यक आबादी लगातार बढ़ी है। मोहम्मद कैफ ने आगे लिखा, पाकिस्तान आखिरी देश होगा जो किसी देश को यह बताए कि अल्पसंख्यकों से कैसा व्यवहार किया जाए। गौरतलब है कि इमरान खान के बयान के बाद नसीर ने पलटवार करते हुए कहा था कि इमरान खान को अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें मालूम होना चाहिए कि हम 70 साल से लोकतंत्र में हैं और हमें अपने समाज की सुरक्षा करना भली-भांति आता है।