#MeToo पर अब करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : समाचार ऑनलाइन

#MeToo मूवमेंट के तहत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज घेरे में आ गई हैं। महिलाएं खुद पर हुए शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। इसके घेरे में अब तक नाना पाटेकर, आलोक नाथ, साजिद खान, विकास बहल जैसे कई नाम सामने आ चुके हैं। कई हस्तियों ने इसका समर्थन किया है, तो कुछ ने इस अभियान पर ही सवाल उठाये हैं।

लंबे समय के बाद #MeToo मूवमेंट पर करण जौहर ने अपनी राय रखी है।  रेडियो शो ‘कॉलिंग करण’ में बातचीत के दौरान करण ने कहा कि किसी को प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें भेजना कूल नहीं है। शराब पीकर किसी को गलत तरह से छूना  भी कूल नहीं है। किसी के मना करने के बावजूद भद्दे संदेश भेजना भी कूल नहीं है। लोगों को तय सीमाओं को नहीं लांघना चाहिए। दूसरे की इच्छा का सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘बिना सहमति के किसी के साथ संबंध बनाना भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के बराबर है। इसलिए सबसे बेहतर रहता है कि सामने वाले से सवाल पूछें और उनके जवाब की इज्जत करें’। बता दे कि तनुश्री द्वारा नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद यह मामला ज्यादा गर्म हो गया है।