अब पुरुषों को भी मिलेगी 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मोदी सरकार ने पुरुषों को तोहफा दिया है। अब उन्हें भी चाइल्ड केयर लीव मिलेगी। इससे पहले बच्चों की देखभाल के लिए वर्किंग वूमेन के लिए ही स्पेशल लीव (सीसीएल) का प्रोविजन था। इसी तर्ज पर अब पुरुष भी अपने बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टी ले पायेंगे।  ऐसे मेल कर्मी जो एकल पिता हैं यानी, जिनकी पत्नी नहीं है वो इसके लिए पात्र होंगे।

गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग ने एकल पिता के रूप में बच्चों की जिम्मेदारी संभालने और उनकी देखभाल के लिए कर्मचारियों को राहत देने अहम कोशिश की थी। आयोग की ओर से एकल पिता को भी चाइल्ड केयर लीव देने की सिफारिश की गई थी। केंद्र सरकार ने एकल पिता को भी चाइल्ड केयर लीव देने की सिफारिश पर मुहर लगाकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

पहले ये छुट्टी केवल महिला कर्मचारियों को मिलती थी, लेकिन अब ये चाइल्ड केयर लीव पुरुषों को भी मिलेगी, इसके मुताबिक पुरुष कर्मचारियों को 730 दिन की छुट्टी उनके पूरे सर्विस पीरियड के दौरान बच्चों की देखभाल के लिए मिलेगी। सीसीएल के अलावा अभी महिलाओं को 180 दिनों की पेड लीव मिलती है, वहीं पुरुष इसके लिए 15 दिनों की लीव क्लेम कर सकते हैं।