अब नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी करेगी “अवनि” की मौत की जांच 

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में आदमखोर बाघिन “अवनि” की मौत पर पुरे महाराष्ट्र में चर्चा है। कई इसे हत्या तो कई मौत कह रहे है। इसी मामले को अब जांच करने के लिए केंद्र नैशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) एक्सपर्ट्स की एक टीम को महाराष्ट्र में बुलाया गया है। “अवनि” की हत्या के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई हैं कि, “अवनि” को बाजु से गोली मारी गई थी। लेकिन शूटर का कहना है कि, अवनी ने सामने से टीम पर हमला किया था जिसकी वजह से उसे गोली चलानी पड़ी थी। आने वाले हफ्ते में महाराष्ट्र में आने वाली यह केंद्रीय टीम टी1 की हत्या से जुड़े तथ्यों की जांच करेगी।
इस पर पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि, एक्सपर्ट्स की एक टीम जगह पर फिर से भेजी जाएगी और वह यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि ग्राउंड पर प्रोटोकॉल फॉलो किया गया था या नहीं। इसके साथ ही यह टीम उस पूरे घटनाक्रम को समझेगी और फिर जांच करेगी कि “अवनि” को किन परिस्थितियों में मारा गया था।
एनटीसीए को “अवनि” की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पहले ही सौप दी गई है। वन विभाग और टी1 को मारने वाले शूटर के दावों का खंडन करते हुए कहा कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सामने आया था कि बाघिन को सामने से नहीं बल्कि छुपकर शूट किया गया। यह टीम इस बात की जांच भी करेगी कि टी1 को मारने से पहले भी बेहोश करने की कोशिश की गई थी या नहीं। या सीधे उसे मौत के घाट उतार दिया था। मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।