राफेल डील पर अब शरद पवार ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

राफेल डील को लेकर देश में राजनीतिक माहौल गर्म है। पूरा विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में जुटा है। लेकिन अब इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने अपने बयान में कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी के इरादों पर शक नहीं किया जा सकता है।

सभागृह नेता ने की शिक्षक संगठनों के साथ ‘डील’

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’98c5e0c0-c24f-11e8-aa00-51577c272d83′]

इससे पहले भी शरद पवार ने मंगलवार को कहा था कि, ‘मुझे लगता है कि राफेल लड़ाकू विमान की कीमत का खुलासा करने में कोई हानि नहीं है। पवार ने आगे कहा कि, ‘मुझे निजी तौर पर लगता है कि लोगों के दिमाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत को लेकर कोई शक नहीं है।’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस डील को लेकर लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं। राहुल ने सबसे पहले राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि देश का चौकीदार चोर है।

[amazon_link asins=’B06XKF5PG4,B079TNNH2N,B07B4KWVK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a5ec9466-c24f-11e8-965e-05312f0dd3e5′]

राहुल गांधी के ‘देश का चौकीदार चोर है’ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण जेटली ने कहा, ‘पब्लिक डिसकोर्स लाफ्टर चैलेंज नहीं है, कभी आप किसी को गले लगा लो, आंख मारो फिर 10 बार गलत बयान देते रहो। लोकतंत्र में प्रहार होते हैं लेकिन शब्दावली ऐसी हो जिसमें बुद्धि दिखाई दे।’