अब सेंट्रल किचन द्वारा स्कूलों में पोषण आहार दिया जाएगा

पुणे : समाचार ऑनलाईन – आगामी शैक्षणिक वर्ष में मनपा के सभी स्कुलों में शालेय पोषण आहार के अंतर्गत केंद्रीय रसोई गृह अर्थात सेंट्रल किचन के द्वारा शालेय पोषण आहार उपलब्ध कराया जाएगा। जून में स्कूल शुरू होते ही पहले दिन से ही सेंट्रल किचन द्वारा पोषण आहार उपलब्ध कराने संस्थाओं का चयन करने, इस सिस्टम के जरिए क्वालिटी और समय में सुविधा देने के लिए जल्द ही मनपा आयुक्त स्तर पर बैठक ली जाएगी। चुनाव आचारसंहिता खत्म होने के बाद यह कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने दी।

इसके पहले 2012 में राज्य सरकार ने शालेय पोषण आहार हेतु प्राथमिक शिक्षण संचालनालय स्तर पर सेंट्रल किचन संकल्पना पर अमल किया था। लेकिन उसके लिए  पात्र हुई संस्थाओं को कार्यादेश नहीं दिए गए। इसलिए इन संस्थाओं ने कोर्ट में दस्तक दीं। हाईकोर्ट के आदेश पर पात्र संस्थाओं संबंधी निर्णय लेने हेतु सरकार ने जुलाई 2018 में उच्चस्तरीय समिति गठीत की। समिति ने प्राथमिक शिक्षण संचालनालय स्तर पर सेंट्रल किचन प्रक्रिया रद्द करने स्थानीय निकाय संस्था स्तर पर सेंट्रल किचन की स्थापना करने का निर्णय लिया। फरवरी 2019 में शालेय शिक्षा व क्रिड़ा विभाग के अतिरिक्त सचिव ने सभी स्थानीय निकायों को सेंट्रल किचन द्वारा पोषण आहार योजना के तहत इच्छुक संस्थाओं से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मंगवाने के आदेश दिए।

इस बीच 10 मार्च को चुनाव आचारसंहिता लागू होने से यह प्रक्रिया रुक गई। अब इस जून महीने से सेंट्रल किचन द्वारा छात्रों को पोषण आहार देने मनपा प्रशासन में कमर कसी है। इसके लिए प्राथमिक तैयारी पूरी हो गई है और इसपर चर्चा करने हेतु अगले दो दिनों में आयुक्त स्तर पर बैठक होगी। आचारसंहिता खत्म होने के बाद एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मंगवा कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।