संसद रत्न श्रीरंग बारणे को फिर से एक बार संसद में भेजे :आदित्य ठाकरे

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – कई सांसद लोकप्रिय होते हैं लेकिन उनका काम अच्छा नहीं होता। लेकिन मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने लोकप्रियता के साथ काम में भी शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार पांच बार संसद रत्न पुरस्कार हासिल करना आसान नहीं होता। संसद में प्रधानमंत्री, मंत्री, पक्ष के नेता होते हैं। ऐसे दिग्गज नेताओं में से बारणे को लगातार पांच बार संसद रत्न पुरस्कार मिला। सचमुच बारणे का कार्य सराहनीय है। मावल की आवाज संसद में उठाने के लिए महायुति के उम्मीदवार संसद रत्न श्रीरंग बारणे को फिर एक बार संसद में भेजें। यह अपील शिवसेना नेता एवं युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मतदाताओं से की।

पिंपरी के डॉ। बाबासाहेब आंबेडकर चौक में बुधवार को आदित्य-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसे युवा मतदाताओं का जबर्दस्त रिस्पांस मिला। आदित्य ठाकरे ने भी उनके सवालों के खुलकर जवाब दिए। सांसद को दोबारा चुनकर क्यों दे? इस सवाल के जवाब में आदित्य ठाकरे ने बारणे के कार्यों के बारे में बताया। इस ्रअवसर पर शिवसेना उपनेता विधायक डॉ। नीलम गोर्हे, उपनेता रवींद्र मिर्लेकर, रघुनाथ कुचिक, विधायक गौतम चाबुकस्वार, मनपा सभागृह नेता एकनाथ पवार, नगरसेवक नीलेश  बारणे आदि उपस्थित थे।

आदित्य ठाकरे ने आगे कहा, मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र बहुत बड़ा है, जो पुणे और रायगढ़ जिले में फैला है। इसमें शहर और गांवों का समावेश है। इतने बड़े चुनाव क्षेत्र में सांसद को 7 दिन 24 घंटे काम करना पड़ता है। गत पांच सालों में श्रीरंग बारणे ने यह काम बहुत अच्छे ढंग से किया, जिसमें वे सफल हुए हैं। इसलिए मावल की आवाज दिल्ली में बुलंद करने के लिए बारणे का फिर से सांसद में होना जरूरी है।

पिंपरी-चिंचवड़ में शास्तीकर (डबल जुर्माना) का विषय राज्य सरकार जल्द ही हल करने वाली है। मेट्रो और बीआरटी मार्ग के काम महत्वपूर्ण हैं। बैलगाड़ी रेस का महत्वपूर्ण मसला हल करने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं। इसे जल्द ही सुलझाएंगेे। यह जानकारी देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, मुंबई में ङ्गनाइट लाइफफ शुरू है। संपूर्ण महाराष्ट्र में इसकी आवश्यकता है। नाइट लाइफ से रोजगार में दोगुनी वृद्धि होगी और मनपा की इन्कम भी बढ़ेगी। इसके लिए लोनावला सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर नाइट लाइफ शुरू करने प्रयास करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का रोजगार प्राप्त करने करने के लिए उपयोग हो, इस पर विचार करना जरूरी है। टेक्नोलॉजी बढ़ गई है और हम 50 साल पुरानी शिक्षा ले रहे हैं। इसलिए शिक्षा पद्धति में बदलाव करने की आवश्यकता है। देशहित और हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना-भाजपा युति हुई है। दूसरी ओर देशद्रोह की धारा हटाने वालों का महागठबंधन हुआ है। महागठबंधन के नेता देश तोड़ने की बात कर रहे हैं। उन्हें दो प्रधानमंत्री चाहिए। इसलिए किसे चुनना है, इस पर विचार करें। यह अपील भी आदित्य ठाकरे ने की।  उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने गत पांच सालों में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने हम पर हमला किया तो उसका वैसा ही जवाब दिया है। इसलिए मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। लोकसभा का यह चुनाव राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय है। सारी दुनिया की नजरें इस पर हैं।