अब कर्नाटक के शिक्षामंत्री की शिक्षा पर बवाल, महज इस क्लास तक पढ़ें हैं

अब कर्नाटक के शिक्षामंत्री की शिक्षा पर बवाल, महज इस क्लास तक पढ़ें हैं

बेंगलुरु: कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार में शिक्षामंत्री की शिक्षा आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जेडीएस के वरिष्ठ नेता जीटी देवगौड़ा को उच्च शिक्षा मंत्री बनाया है। चामुंडेश्वरी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हराने वाले जीटी देवगौड़ा ने महज 8वीं तक ही तालीम हासिल की है। हालांकि ये बात अलग है कि वो खुद इस पद को लेकर नाराज़ हैं। वहीं, देवगौड़ा की शिक्षा को लेकर उठ रहे सवालों पर कुमारस्वामी ने कहा कि किसी नेता की तालीम से उनके विभागों से कोई लेना-देना नहीं होता, उनका अनुभव ही काम करता है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा, ‘मैंने क्या पढ़ाई की? मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री हूं। क्या मुझे वित्त मंत्रालय दिया जाना चाहिए?’ कुमारस्वामी ने आगे कहा कि कुछ लोगों को किसी खास विभाग में काम करने की इच्छा होती है, लेकिन हर विभाग प्रभावी रूप से काम करने का अवसर होता है। हमें प्रभावी तरीके से काम करना होगा।

कौन हैं जीटी देवगौड़ा
जानकारी के अनुसार, कम शिक्षा होने के कारण जीटी देवगौड़ा यह मंत्रालय मिलने से नाराज हैं। सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को 12 मई को हुए विधानसभा चुनावों में मैसुरू से हराने वाले देवगौड़ा कोई बड़ा विभाग चाहते थे। वैसे, देवगौड़ा राजनेता होने के साथ-साथ एक प्रगतिशील किसान भी हैं। वह 3 बार विधायक रह चुके हैं और सहकारिता मंत्री रहे हैं। इस बार उन्होंने चामुंडेश्वरी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हराया था। 2004 में उन्होंने हुनसुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। इसी साल उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, मगर हार का सामना करना पड़ा। 2007 में जीटी देवगौड़ा भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन 2013 में जेडीए में वापस आये और चामुंडेश्वरी सीट पर विजय हासिल की।