पिंपरी फायरिंग मामले में सामने आया राष्ट्रवादी की नगरसेविका के वकील पति का नाम

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पुणे के पिंपरी चिंचवड़ शहर की एच ए कालोनी में एक महिला पर की गई फायरिंग मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस की मौजूदा नगरसेविका गीता मंचरकर के पति एड सुशील मंचरकर का नाम आगे आया है। उनके खिलाफ कांग्रेस के भूतपूर्व नगरसेवक व मजदूर नेता कैलास कदम की हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज है और उनके खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई भी की गई है। इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने पुलिस के साथ मिलीभगत कर जेल से शातिर अपराधियों को भगाया था। फिलहाल इस मामले में उनकी जमानत की अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

शनिवार की दोपहर सवा 12 बजे के करीब एच ए कालोनी में शीतल फिलिप सिकन्दर (35) निवासी गणेश मंदिर के पीछे, संभाजीनगर, पिंपरी, पुणे नामक महिला पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दी नकाबपोशों ने फायरिंग की। हांलाकि वह इसमें बाल बाल बच गई, मगर इस वारदात में वह अपनी सुध बुध खो बैठी। होश में आने के बाद उसने पुलिस को जो बयान दिया वह काफी चौंकाने वाला हैं। उसने अपनी शिकायत में एड सुशील हरिश्चन्द्र मंचरकर (49) निवासी माणिकबाग, पिंपरी, पुणे और उसके दो साथियों के नाम लिए हैं।

पुलिस के अनुसार, शीतल सिकंदर ने मंचरकर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। यह केस वापस लेने के लिए उसने अपने साथियों के जरिए उसपर जानलेवा हमला कराया। इस शिकायत के आधार पर पिंपरी पुलिस ने एड मंचरकर और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

एड सुशील मंचरकर फिलहाल कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक व पिंपरी चिंचवड़ मनपा के विपक्षी नेता कैलास कदम की हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज है। उनके खिलाफ पुणे पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून) के तहत कार्रवाई की गई है। हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए उन्होंने जेल में बंद शातिर अपराधियों को सुपारी दी और पुलिस के साथ मिलीभगत कर उन्हें भागने की सफल योजना बनाई थी। उन अपराधियों के पुनः पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इस साजिश का पर्दाफाश हुआ था। इस मामले में पुलिस वालों को भी गिरफ्तार किया गया है। मंचरकर ने मकोका केस में जमानत की अर्जी दी है, जिसपर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।