अब IRCTC की वेबसाइट से खाना मंगाने पर देने पड़ेंगे डिलीवरी चार्ज 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन  
अब से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से खाना मांगने पर डिलीवरी चार्ज देना पड़ेगा। आईआरसीटीसी द्वारा बाहर के होटल और रेस्टोरेंट से मंगाए गए खाने पर आपको ये डिलीवरी चार्ज देना होगा। अब आपको इसके लिए 15 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा। लेकिन अगर आईआरसीटीसी से खाना ऑर्डर करते हैं तो कोई चार्ज नहीं लगता है। खाने की डिलीवरी करने के लिए आईआरसीटीसी ने लॉजिस्टिक कंपनी ट्रेपिगो से समझौता किया है।
[amazon_link asins=’B07B4QWS1K’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’054c9486-972c-11e8-bf42-d79349feac22′]
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से खाना मंगाने पर इसकी लिस्ट कंपनी के पास जाएगी। जिसके लिए आपको डिलीवरी चार्ज के रूप में 15 रुपए देने पड़ेंगे। ये ठेका सिर्फ एक ही कंपनी को दिया गया है इस कारण अवैध खाना सप्लाई करने वाले वेंडरों पर रोक लगेगी। पहले जिस होटल या रेस्टोरेंट को खाने का आर्डर दिया गया है उसकी डिलीवरी की जिम्मेदारी होती थी। लेकिन अब ये जिम्मेदारी ट्रेपिगो कंपनी के पास आ जाएगा।
ये व्यवस्था नई दिल्ली, नागपुर के बाद अब भोपाल में भी शुरू हो गई है। इसको झांसी और इटारसी स्टेशन पर भी शुरू किया जाएगा। ये अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जा रहा है। बाद में इसका विस्तार दूसरे शहरों में भी किया जाएगा।