यात्रीगण कृपया ध्यान दे! अब रेलवे ने महिलाओं के लिए उठाया ‘ये’ बड़ा कदम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय रेलवे अक्सर महिलाओं के प्रति सचेत रहा है और वह आये दिन महिलाओं समेत ग्राहकों के लिए कुछ कुछ न अच्छा कदम जरूर उठाता है। जिससे यात्रीगण अपना सफर सुरक्षित और आरामदायक तरीके से पूरा कर सके। अब महिलाओं के लिए रेलवे ने एक और बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत अब ट्रेन के जनरल डिब्बे में भी महिलाओं के लिए सीटें रिजर्व की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने जनरल डिब्बे में रेलयात्रा को महिला यात्रियों के लिए आसान और सुविधाजनक बनाने का फैसला किया है। यहां महिला यात्रियों को जनरल डिब्बों में यात्रा के दौरान आसानी और सुरक्षा देने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने ट्रेन के जनरल डिब्बों को गुलाबी रंग से पेंट करना शुरू कर दिया है। यह रंग इसलिए किये जा रहे है ताकि महिलाओं के लिए रिजर्व सीटें पहचानने में मदद करेगा। भीड़भाड़ के वक्त भी महिलाओं को सीटें मिल सकें।

जनरल डिब्बों को गुलाबी रंग से रंगा जा रहा है –
कही-कही जनरल डिब्बों में अगर पूरे डिब्बे को महिलाओं के लिए घोषित किया गया है तो उसे गुलाबी रंग से रंग दिया जा रहा है। तो कही डिब्बे के केवल एक हिस्से को महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है तो केवल उतने हिस्से को गुलाबी रंग से रंग दिया जा रहा है।

इस ट्रेन में हो चुकी है शुरुवात –
बता दें कि न्यू बोंगाईगांव से गुवाहाटी जाने वाली कई ट्रेनों को ऐसे रंगा गया है। जबकि ऐसे ही रंगिया और मुरकॉन्गसेलेक के बीच चलने वाली ट्रेन को भी रंगा गया है।

इस कदम से एनआरएफ का मानना है कि यह नया कदम महिला यात्रियों की सुरक्षा और आराम के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। यह और ज्यादा महिलाओं को ट्रेन को यात्रा के माध्यम के तौर पर चुनने के लिए प्रेरित करेगा।