अब ये छात्र भी उठा सकेंगे स्कॉलरशिप का लाभ

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मोबाइल ऐप डेवलपमेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2018 के तहत अब अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रों को स्कॉलरशिप का मौका मिल रहा है। हालांकि, केवल वही छात्र इसके पात्र हैं, जो कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस या आईटी के क्षेत्र में शिक्षा ले रहे हैं।

छात्र मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कंप्यूटर इंजीनियरिंग के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस या आईटी के क्षेत्र में अंडरग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप अपना भविष्य मोबाइल ऐप डेवलपर के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपको 35 हजार धनराशि मिलेगी, साथ ही विशेषज्ञों से सीखने का अवसर भी प्राप्त होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2018 है।