पिंपरी चिंचवड़: बदल गई जोन की सीमाएं; अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन
स्वतंत्रता दिवस की सालगिरह पर पिंपरी चिंचवड़ के नए पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू हो गया है। फिलहाल अस्थायी तौर पर चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर की इमारत से आयुक्तालय का कामकाज चलाया जा रहा है। मंजूर पुलिस बल मिलने तक मौजूदा अधिकारियों की जिम्मेदारियां निश्चित कर दी गई हैं। वहीं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई दो जोन की सीमाओं में भी बदलाव किए गए है।
पुलिस उपायुक्त विनायक ढाकने, स्मार्तना पाटील को जोन 1 और नम्रता पाटील को जोन 2 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपायुक्त ढाकने को मुख्यालय के साथ ही कंट्रोल रूम, ट्रैफिक और प्रशासकीय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ट्रैफिक विभाग अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे के अधीन होगा। फिलहाल तीन सहायक आयुक्त नियुक्त किये जाने से तीनों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहायक पुलिस आयुक्त सतीश पाटिल को क्राइम ब्रांच के साथ पिंपरी विभाग का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। सहायक आयुक्त श्रीधर जाधव को वाकड़ विभाग के साथ देहूरोड विभाग और चंद्रकांत अलसटवार को चाकण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
[amazon_link asins=’B07B9SMJ19,B0763NWGXH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ee53b64c-a171-11e8-a2c7-0ff00c8b4649′]
जोन की सीमाओं में किये ये बदलाव
राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई दोनों ज़ोन की सीमाओं में बदलाव करते हुए नए पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने जोन 1 में पिंपरी और चाकण एवं जोन 2 में वाकड़ और देहूरोड सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के तहत आनेवाले पुलिस थानों को समाविष्ट किया है। पहले जोन 1 में देहूरोड और पिंपरी व जोन 2 में वाकड़ और चाकण सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के तहत आनेवाले पुलिस थानों को शामिल किया गया था।कामकाज में आसानी के लिए ये बदलाव किये गए हैं। देहूरोड सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के अधीन देहूरोड, तलेगांव, तलेगांव एमआईडीसी, निगड़ी पुलिस थाने और पिंपरी सहायक आयुक्त कार्यालय के अधीन पिंपरी, चिंचवड, भोसरी, एमआयडीसी पुलिस थाने आते हैं। वाकड़ सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के अधीन वाकड, हिंजवडी, सांगवी और चाकण सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के अधीन दिघी, आलंदी, चाकण और चिखली पुलिस थाने आते हैं।