मध्‍य प्रदेश में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बाद 45 लोगों को बचाया 

भोपाल । समाचार ऑनलाइन

अन्य कुछ राज्यों की तरह मध्यप्रदेश भी बढ़ से जुज रहा है। बढ़ में कई लोग जिन्दगी और मौत से जज रहे है।  सभी लोगों को बचाने का प्रशासन ने दावा किया है। बचाव का काम तकरीबन 11 घंटे तक चला। आधी रात के बाद तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वहां फंसे 45 लोगों को बचा लिया गया।

इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी। ट्वीट में मुखयमंत्री ने लिखा कि बीएसएफ, एसडीआरएफ, मध्यप्रदेश पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ये मिशन सफल रहा. सभी लोगों को बचा लिया गया है।

शिवपुरी के एसपी राजेश हिंगणकर ने बताया कि पांच लोगों को बुधवार को देर शाम हेलीकॉप्टर के जरिए निकाल लिया गया था जबकि देर रात रस्सियों के सहारे 40 और लोगों को बचाया गया। हालांकि वीडियो में जो 12 लोग बहे हैं उनके बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
[amazon_link asins=’B077N7DDL1,B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’47e6cdd8-a16f-11e8-b9b6-bb7000515cf2′]
बुधवार को शिवपुरी से 55 किलोमीटर दूर सुल्‍तानगढ़ झरने पर पिकनिक मनाने आए 12 लोग अचानक पानी बढ़ने से 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए।  रूक रूककर बारिश और अंधेरा होने की वजह से हेलिकॉप्‍टर से लोगों को बचाने में मुश्किल आ रही थी।