OMG! इस शहर में कुत्ते भी नहीं रहे महफूज

पुणे। समाचार ऑनलाइन

आये दिन बढ़ रही चोरी, लूटपाट व अन्य आपराधिक वारदातों से पुणेकरों में असुरक्षा की भावना निर्माण है। पुणेकर तो पुणेकर उनके पालतू कुत्ते भी शहर में सुरक्षित नहीं रहे। कुछ यही साबित कर रही है एक वारदात जिसमें एक ऊंची नस्ल के कुत्ते के पिल्ले को दिनदहाड़े चुरा लिया गया। बुधवार की दोपहर पुणे के टिंबर मार्केट में हुई चोरी की इस वारदात के बारे में खड़क पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

इस बारे में धैर्यशील शिवाजीराव पाटील (36) निवासी ब्रम्हा पैराडाईज, मंगलदास रोड, बंडगार्डन, पुणे ने शिकायत दर्ज कराई है कि, बुधवार की दोपहर एक बजे के करीब भवानी पेठ स्थित टिंबर मार्केट के पवन टिंबर नामक फर्नीचर की दुकान में गए थे। उनके साथ उनका जैक रसेल टेरियर नस्ल के तीन माह के कुत्ते का पिल्ला था। इस दौरान दोपहिया से आये एक युगल ने उनकी नजर बचाकर कुत्ते के पिल्ले को उठाया और दोपहिया पर लेकर चले गए।

अपना पिल्ला गायब देखकर पाटील ने उसे तलाशना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने खड़क पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी, सहायक निरीक्षक जेसी मुजावर, उपनिरीक्षक बीसी गावित आदि ने मौके का मुआयना किया। यह पिल्ला सफेद रंग का है उसका मुंह काले रंग का है। उसकी दुम के पास काले रंग स्पॉट है। बहरहाल कुत्ता पालने के बढ़ते ट्रेंड के चलते पिल्लों को ऊंचे दाम मिलने लगे है। इसी वजह से उनकी चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।