व्हाट्सऐप पर अब 5 मैसेज से ज्यादा नहीं कर पाएंगे फॉरवर्ड

नई दिल्ली | ऑनलाइन समाचार

फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सऐप हर रोज नए कदम उठा रहा है। हाल ही में कंपनी ने फॉरवर्डड मैसेज पर लेबल का फीचर शुरू किया था और अब कंपनी एक और नया फीचर लेकर आई है। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग पीरियड में है। इसके पूरी तरह अमल में आने पर यूजर मैसेज को ज्यादा ग्रुप में नहीं भेज पाएंगे। व्हाट्सऐप के मुताबिक, यूजर्स केवल पांच ग्रुप में ही मैसेज भेज पाएंगे। इसके अलावा कंपनी क्विक फॉरवर्ड बटन को भी हटाएगी। यह क्विक फॉरवर्ड बटन मीडिया मैसेज के पास ही है। गौरतलब है कि फर्जी मैसेज से मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने कंपनी को इस इस दिशा में कड़े कदम उठाने को कहा था।

व्हाट्सऐप ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, ‘हमने पाया है कि भारत में हमारे यूजर्स दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले ज्यादा मैसेज, फोटो और वीडियो फॉरवर्ड करते हैं।’ फेसबुक के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप के दुनिया भर में 1 अरब से ज्यादा यूजर हैं और भारत में इसके यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि आज हम एक टेस्ट शुरू कर रहे हैं, जो कि फॉरवर्ड मैसेज को सीमित करेगा। यह व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए होगा। भारत में हम एक बार में 5 चैट की लोअर लिमिट को भी टेस्ट करेंगे, साथ ही, मीडिया मैसेज के बगल में दिए गए क्विक फॉरवर्ड बटन को भी हटाएंगे।

सरकार ने भेजा दूसरा नोटिस
केंद्र सरकार ने गुरुवार को व्हाट्सऐप को दूसरा नोटिस भेजकर फेक न्यूज फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसका जवाब नहीं दिया है। कंपनी का मानना है कि इन नए बदलावों से मैसेजिंग ऐप को ज्यादा सुरक्षित बनाने और फेक न्यूज को रोकने में मदद मिलेगी।