OMG: ग्रेटर नोएडा में पैदा हुआ ‘पूंछ’ वाला बच्चा, देखने के लिए उमड़ी भीड़   

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन- यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक-अजोबों गरीब बच्चे के जन्म की खबर चर्चा में बनी हुई है. यहाँ पर एक बच्चा (लड़का) पूंछ के साथ पैदा हुआ है, जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए. बच्चे के निचले हिस्से में किसी जानवर की तरह पूंछ के जैसा हिस्सा उभरा हुआ है. अब अजीब बच्चे के जन्म को लेकर कही तरीके की बातें की जा रही हैं. कोई इसे आस्था से जोड़ रहा है तो कोई अभिशाप मान रहा है, जबकि डॉक्टर इसकी कोई और ही वजह बता रहे हैं.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एक महिला ने इस बच्चे को जन्म दिया है, जिसे देखकर खुद माँ-बाप सहित डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए. जैसे यह खबर बाहर पहुंची परिवार, मिलने-जुलने वालों सहित आसपास के लोगों की भीड़ भी बच्चे को देखने के लिए उमड़ पड़ी. जिसके बाद परेशान डॉक्टरों ने बच्चे और उसके माता-पिता को छुट्टी दे दी.

'पूंछ' के साथ पैदा हुआ बच्चा, अस्पताल में देखने के लिए उमड़ पड़े लोग

डॉक्टरों का कहना है कि…
पूंछ के साथ पैदा हुए इस असामान्य बच्चे के बारे में डॉक्टर ने बताया कि इस स्थिति को कंजेनाइटल नॉर्मलिटी कहा जाता है. इसके कारण बाल ज्यादा होना, कान में कोई प्रॉब्लम या फिर किसी और अंग में ऐसी चीजें हो जाती हैं. इससे कोई खतरा नहीं होता है. ऐसे लक्षण सिर्फ 1 या दो फीसदी लोगों में ही पाए जाते हैं.

बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ
उक्त मामले पर बात करते हुए सीएमओ डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि, फिलहाल बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और मां का दूध पी रहा है. उनके मुताबिक पहले बच्चे का MRI करवाया जाएगा और इसके बाद उभरे हुए मांस के टुकड़े को सर्जरी के बाद निकाल दिया जाएगा. यह प्रक्रिया बेहद सुरक्षित है व इससे बच्चे के जीवन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा.

visit : punesamachar.com