देसी पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन

गैरकानूनी रूप से देसी पिस्तौल व कारतूस रखने के मामले में क्राइम ब्रांच, युनिट 1 ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।  वाहनचोरी व चोरी के आरोपियों की तलाश करने के दौरान पुलिस कर्मचारी सचिन जाधव को खबरी द्वारा खबर मिली कि एक शख्स कोरेगांवपार्क पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गैरकानूनी रूप से हथियार लेकर साऊथ मेन रोड, कोरेगाव पार्क में घूम रहा है।

पुलिस ने इस खबर की पुष्ठि करके जाल बिछाकर अनिल अरुण कांबले (21, वाघोली) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास देसी पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस ऐसा कुल मिलाकर 50 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, डीसीपी पंकज डहाणे, एसीपी (क्राइम 1) समीर शेख के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस निरीक्षक नितीन भोसले पाटिल, पुलिस सब इंस्पेक्टर हर्षल कदम, दिनेश पाटिल, पुलिस कर्मचारी सचिन जाधव, इमरान शेख, इरफान मोमीन, रिजवान जिनेडी, गजानन सोनूने, श्रीकांत वाघवले, तुषार मालवदकर, राजू पवार, सुधाकर माने, प्रकाश लोखंडे, महबूब मोकाशी, अशोक माने, तुषार खडके, सुभाष पिंगले, प्रशांत गायकवाड ने की है।