इस दिन जारी होगा यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट

नई दिल्ली/ समाचार ऑनलाइन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट जल्द आने वाला है। यह परीक्षा 3 जून को देशभर में 73 सेंटरों पर हुई थी। हर बार यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा के 45 दिनों के अंदर इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। यूपीएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट 15 जुलाई को जारी हो सकता है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल में 3 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। प्री-परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन लेने शुरू कर देगा। मुख्य परीक्षा 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

स्टेप 1: ऑफिशिल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: UPSC Prelims Exam Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें।

स्टेप 4 : रिजल्ट दिखाई देने पर प्रिंट आउट लें।