‘वन नेशन वन इलेक्शन’ में आड़े आ सकती है वीवीपैट मशीनों की कमी 

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने में वीवीपैट मशीनों की कमी आड़े आ सकती है। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में वीवीपैट मशीनों की कमी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैसले को काफी मजबूती से इसे लागू करना होगा। इसके लिए कानूनी और संवैधानिक बदलाव करने जरुरी हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधि कानून को बदलना होगा।
[amazon_link asins=’B0751FLKRL,B078V8DGP4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’01460b05-9fb3-11e8-95cf-1fb42c0d8946′]
इन बदलावों के बाद ही देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कराना संभव हैं। बता दें कि सोमवार को यह खबर आई थी कि केंद्र सरकार अगले साल होने वाले आम चुनाव के साथ-साथ देश के 11 राज्यों में भी विधानसभा चुनाव करवा सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की बात पर जोर देते आ रहे हैं। उनके मुताबिक इससे न सिर्फ ऊर्जा और समय की बचत होगी बल्कि देश में हमेशा रहने वाला चुनावी मौहल भी खत्म होगा।