मात्र 3 छात्र बनें ‘लखपति’ योजना के हकदार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों को बढ़ावा देने के लिए घोषित लखपति योजना के तहत पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्कूल के मात्र तीन विद्यार्थी ही हकदार साबित हो सके हैं। मनपा द्वारा एसएससी की परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा अंक लानेवाले मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है। गत वर्ष इस योजना के 18 विद्यार्थी हकदार साबित हुए थे। मगर इस साल सिर्फ तीन विद्यार्थी ही लखपति बन सके हैं। इस साल पिंपरी चिंचवड़ में एसएससी का रिजल्ट 61.91 फीसदी घोषित हुआ है।
पिंपरी चिंचवड़ में मनपा के 18 माध्यमिक विद्यालय हैं। मनपा स्कूल में एसएससी के विद्यार्थियों की गुणवत्ता बढाने, उन्हें प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे की शिक्षा में मदद करने के लिहाज से मनपा द्वारा लखपति योजना चलाई जाती है। 2013 से इस योजना की अमलबाजी की जा रही है। इसके तहत 90 फीसदी से ज्यादा अंक पानेवालों को एक लाख, 85 फीसदी से ज्यादा अंक पानेवालों को 50 हजार और 80 फीसदी से ज्यादा अंक पानेवालों को 25 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाते हैं।
इस साल मनपा स्कूल के मात्र तीन विद्यार्थी ही मनपा की लखपति योजना के हकदार साबित हुए हैं। उनमें पिंपले सौदागर स्थित अण्णासाहेब मगर माध्यमिक विद्यालय के निवृत्ती लक्ष्मण साखरे (93.80%), प्रथमेश शहाजी जाधव (93.20%) और थेरगांव माध्यमिक विद्यालय के राज उदय गिरी (93.40%) शामिल हैं। उन्हें प्रति एक- एक लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। 85 फीसदी से ज्यादा अंक पाकर 50 हजार रुपए पुरस्कार के 24 विद्यार्थी हकदार साबित हुए हैं। उनमें भोसरी माध्यमिक विद्यालय, केशवनगर माध्यमिक विद्यालय के 5- 5, पिंपले सौदागर, थेरगांव विद्यालय, क्रीडा प्रबोधिनी, आकुर्डी विद्यालय के 2-2, भोसरी, लांडेवाड़ी विद्यालय, पिंपले गुरव व वाकड विद्यालय के एक-एक विद्यार्थी शामिल हैं। 80 फीसदी से ज्यादा अंक पाकर 39 विद्यार्थी 25 हजार रुपए के पुरस्कार के हकदार बनें हैं। उनमें पिंपले सौदागर विद्यालय के 13, थेरगांव विद्यालय के 5, रुपीनगर विद्यालय के 3, क्रीडा प्रबोधिनी, श्रमिकनगर विद्यालय के 2-2, आकुर्डी, केशवगनर, वाकड, पिंपले गुरव, कासारवाडी, फुगेवाडी, भोसरी, संत तुकारामनगर विद्याल8के 1-1 विद्यार्थी शामिल हैं।