आखिरकार चिखली पुलिस थाने के लिए मिला मुहूर्त

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन 

बीते कुछ सालों से लगातार चर्चा, फाइलों और मंजूरी मिलने के बाद भी शुरू होने के इंतजार में चिखली थाने के उदघाटन के लिए आखिरकार मुहूर्त मिल गया। कल (बुधवार) घटस्थापना के मुहूर्त पर पुणे जिले के पालकमंत्री गिरीश बापट के हाथों इसका उदघाटन होने जा रहा है। बीती रात ही पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने नए थाने के लिए आठ पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश दिए।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3bbcd82a-cb89-11e8-a160-7beac9cc1c36′]

पहले पुणे जिला (ग्रामीण) पुलिस के देहूरोड थाने की सीमा में शामिल चिखली और आसपास के इलाकों को शहर पुलिस की सीमा में शामिल करने की मांग की जाती रही। शिकायत के लिए यहाँ के लोगों को दूर देहूरोड में जाना पड़ता था। वहीं कोई आपराधिक वारदात हुई तो पुलिस को पहुंचने में काफी वक्त लगता था। नतीजन चिखली व अन्य इलाकों को पुणे शहर पुलिस के निगड़ी थाने में शामिल किया गया। बाद में यहां अलग पुलिस थाने की मांग जोर पकड़ने लगी, जिसे काफी कोशिशों के बाद मंजूरी मिल गई।

दबंग महिला पुलिस उपायुक्त की शातिर अपराधी पर तड़ीपार की कार्रवाई

[amazon_link asins=’B01LY6B085,B01LPY9XY8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’54079020-cb89-11e8-a311-a18dd8ccc3bf’]

अब पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के शुरू होने निगड़ी, देहूरोड के साथ ही नया प्रस्तावित चिखली थाना उसमें शामिल किया गया। अब तक चर्चा और फाइलों में रहे चिखली थाने को शुरू होने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। बुधवार को पालकमंत्री गिरीश बापट के हाथों इसका उदघाटन होने जा रहा है। पिंपरी चिंचवड शहर के महापौर राहुल जाधव की अध्यक्षता में होनेवाले इस उदघाटन समारोह में स्थानीय सांसद शिवाजी आढलराव पाटिल, राज्यसभा सांसद अमर साबले, स्थानीय विधायक महेश लांडगे आदि की प्रमुख उपस्थति होगी।

[amazon_link asins=’B01LL2BK72,B01LXXYHMN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’60aa468f-cb89-11e8-85bb-9b57687ffeb4′]

इन अधिकारियों की हुई नियुक्ति

चंद दिन पूर्व पुलिस निरीक्षकों की पोस्टिंग के जारी आदेशानुसार चिखली थाने में डॉ विवेक मुगलीकर की नियुक्ति की गई। इसके बाद सोमवार की रात इस थाने के लिए आठ पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। इसमें निगड़ी थाने के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) शंकर अवताड़े, पिंपरी थाने के सहायक निरीक्षक सतीश कांबले, निगड़ी थाने के सहायक निरीक्षक नीलेश जगदाले, उपनिरीक्षक संदीप बागुल, योगेश भास्कर शिंदे, पिंपरी थाने के उपनिरीक्षक भरत चपाईतकर, मधुसुदन आर. घुगे, एमआईडीसी भोसरी थाने की महिला उपनिरीक्षक रत्नमाला सावंत का समावेश है।