धरने की सियासत के जरिए विपक्ष की मोर्चाबंदी

केजरीवाल के समर्थन में उतरे चार मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की धरना सियासत के जरिए विपक्ष की मोर्चाबंदी साफ तौर पर नजर आ रही है। चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू शामिल हैं।

ये चारों मुख्यमंत्री दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। शनिवार को चारों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे और उनकी पत्नी, उनके माता-पिता और उनके बच्चों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से इस मामले में दखल देने की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत इस समस्या को सुलझाना चाहिए और सरकार को लोगों के लिए काम करने देना चाहिए।

नीति आयोग की बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने बैठक में शामिल होने से पहले ही साफ कर दिया था कि, इस मामले को वो नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाएंगे। कुमारस्वामी ने भी कहा कि हम दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए आए हैं। जबकि पी विजयन ने इस विवाद के लिए सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं चंद्रबाबू नायडू भी केजरीवाल के समर्थन में उतर आए हैं।

अब सबकी नजर इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया पर टिकी है।