चिंचवड़गांव के रिहायशी इलाके में बियर बार का विरोध

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
रिहायशी इलाके में एक हाउसिंग सोसायटी के बगल में ही बियर बार शुरू किये जाने से स्थानीय लोगों खासकर महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चिंचवड़गांव के इंद्रलोक एबीसी हाउसिंग सोसाइटी के लोगों ने इस बारे में पुलिस और मनपा प्रशासन से लगातार शिकायत करने के बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही है। यह आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने बियर बार के सामने प्रदर्शन किया। भाजपा के स्थानीय नगरसेवक शैलेश मोरे ने भी रिहायशी इलाके में शुरू हुए सिल्वर पाम नामक बियर बार का पुरजोर विरोध करते हुए उसे बंद करने की मांग की है और उसके लिए आंदोलन की चेतावनी दी है।
[amazon_link asins=’B07G556924′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ff298f2c-a86f-11e8-9794-57006d1f3acd’]

नगरसेवक मोरे से मिली जानकारी के अनुसार, चिंचवड़गांव के रिहायशी इलाके में सिल्वर पाम नामक बियर बार शुरू किया गया है। यह इंद्रलोक एबीसी हाउसिंग सोसाइटी से बिलकुल सटा हुआ है। इस सोसाइटी में 150 परिवार रहते हैं। स्थानीय लोगों के विरोध को ताक पर रखते हुए यह बियर बार शुरू किया गया है। इससे यहाँ के लोगों खासकर महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने चिंचवड़ पुलिस और पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त से इसकी शिकायत करते हुए यह बियर बार यहाँ से शिफ्ट करने की मांग की है। हांलाकि अब तक न मनपा प्रशासन न पुलिस विभाग ने इसकी सुध ली है।

पुलिस और प्रशासन का ध्यानाकर्षित करने के लिए इंद्रलोक एबीसी हाउसिंग सोसाइटी की महिलाओं ने इस बियर बार को बंद कराने की मांग को लेकर हाल ही में आंदोलन भी किया है। महिलाओं ने बताया कि इस बियर बार के शुरू होने के बाद से यहां की हमें और बच्चों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। बार बार शिकायत करने के बाद भी मनपा या पुलिस प्रशासन कोई दखल लेने के लिए तैयार नहीं है। बहरहाल भाजपा के स्थानीय नगरसेवक शैलेश मोरे ने भी इस बियर बार का पुरजोर विरोध किया है और इसे बंद न कराने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी दी है।

रेलवे कर्मियों की संख्या तक पहुंच गई भाजपा की सोशल मीडिया टीम