पिंपरी- स्वारगेट मेट्रो निगडी तक बढ़ाने की गतिविधियां तेज 

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
पिंपरी से स्वारगेट तक का मेट्रो रूट निगडी तक बढ़ाने की लगातार की जा रही मांग अब असर दिखाने लगी है। महामेट्रो द्वारा पिंपरी से निगडी और नासिकफाटा से चाकण इस दो मेट्रो रूट की डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इस डीपीआर को दिल्ली की सिस्ट्राईकॉम-इजिस-राईटस द्वारा तैयार किया गया है। बताया जा रहा है की यह डीपीआर सितम्बर तक पिंपरी चिंचवड़ मनपा को पेश किया जायेगा। डीपीआर बन जाने के बाद से पिंपरी तक आनेवाली मेट्रो निगडी तक बढ़ाई जाएगी, यह अब तय हो गया है।

[amazon_link asins=’B07G556924′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ab1df9d5-a86d-11e8-a511-97dc8f8b63c6′]

मेट्रो परियोजना के पहले चरण में स्वारगेट से पिंपरी के रूट का निर्माणकार्य शुरू किया गया था। हांलाकि इसे पिंपरी की बजाय निगडी तक ले जाने पर पिंपरी चिंचवड़ के काफी लोगों की सुविधा होगी। इसके चलते पहले ही चरण में ही पिंपरी की बजाय निगडी से स्वारगेट तक मेट्रो का निर्माण करने की पुरजोर मांग की जा रही है। इसके लिए आंदोलन भी किये गए। सत्तादल भाजपा के आला नेताओं द्वारा लगातार इसके बारे में आश्वासन दिए जाते रहे, हांलाकि महामेट्रो ने हमेशा से पिंपरी तक का काम पूरा होने के बाद निगडी तक का काम करने का भरोसा दिलाया है।

[amazon_link asins=’B079TV5SSL,B07BG8PN82′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’53d495f9-a86e-11e8-a846-29da3756734e’]

फिलहाल पिंपरी तक के मेट्रो रूट का निर्माणकार्य चिंचवड़ एम्पायर इस्टेट तक बढ़ाया गया है। इस बीच पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने निगडी तक मेट्रो रूट ले जाने के लिए डीपीआर तैयार करने की सूचना दी थी। भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश लांडगे ने नासिकफाटा से चाकण रूट पर मेट्रो दौड़ाने की मांग की। इसके लिए महामेट्रो को चार करोड़ 31 लाख रुपए भी चुकाए गए। इसके अनुसार महामेट्रो ने दोनों रूट के डीपीआर तैयार कर लिए हैं। पिंपरी से निगडी तक के लिए 850 करोड़ रुपए की लागत अनुमानित है। संत मदर टेरेसा पूल के बाद मेट्रो का अगला स्टेशन कालभोरनगर, आकुर्डी खंडोबा माल चौक और निगडी बस टर्मिनल के पास होंगे।

देहु-आलंदी-पंढरपुर के विकास के लिए 212 करोड़ मंजूर